18 दिसंबर को आयोजित होगी विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा
जनपद में विद्याज्ञान प्रवेश प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होगी इसके लिए जनपद में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में हजारों बच्चें शामिल होंगे।
अमन यात्रा, लखनऊ / कानपुर देहात : जनपद में विद्याज्ञान प्रवेश प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होगी इसके लिए जनपद में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में हजारों बच्चें शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 2 घंटे का समय निर्धारित है। प्रथम पाली का समय 10:30 से 12:30 व द्वितीय पारी का समय 2:30 से 4:30 तक निर्धारित है।
बता दें विद्या ज्ञान उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक नि:शुल्क आवासीय स्कूल है। यह शिव नादर फाउंडेशन की एक पहल है। विद्या ज्ञान में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से लगभग 2.5 लाख विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिनमें से लगभग 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन प्रवेश हेतु किया जाता है जिन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कराई जाती है। विद्या ज्ञान में तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होती है।
सबसे पहले प्रदेश के सभी जिलों में प्रारंभिक लिखित परीक्षा होती है जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिए द्वितीय लिखित परीक्षा होती है। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों और उनके परिवारों के साथ संवाद किया जाता है। इसके लिए आवेदक किसी ग्रामीण स्कूल में कक्षा-5 में अध्ययन कर रहा होना चाहिए। लड़कियों की उम्र 12 साल से कम या उसके बराबर होनी चाहिए और लड़कों की उम्र 11 साल से कम या उसके बराबर हो। विद्यार्थी के संयुक्त पारिवारिक आय एक लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।