चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर किया अपने उम्मीदवारों का एलान, पढ़े पूरी खबर
चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में जाएगी. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है.

लखनऊ,अमन यात्रा : चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में जाएगी. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है. कोई व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं. मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा औए खोया है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘मैं सरकार से कभी डरा नहीं. मेरा डर था कि विपक्ष के बिखराव की वजह से बीजेपी वापस लौटी है तो अच्छा नहीं है. सबको सत्ता से मतलब लेकिन हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है.’ चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, ‘पिछले दो महीने में हमारे साथ छल हुआ. कुछ लोगों के हंसी का विषय होगा कि चंद्रशेखर को बेवकूफ बना दिया. लेकिन मैंने इस बार भी मंत्रिपद और बाकी चीजों को ठोकर मार दी.’
सपा से गठबंधन को लेकर कही यही ये बात
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने पर चंद्रशेखर ने अखिलेश को दलित विरोधी बताया था. वहीं बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती से गठबंधन को लेकर बातचीत पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो बड़ी हैं. मुझसे बात नहीं करना चाहती हैं. मैं एकता चाहता था. बीजेपी को रोकने के लिए मैंने प्रयास किए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.