जनपद नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य, धान खरीद, गौशाला इत्यादि की व्यवस्थाओ के संबंध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिये निर्देश

शासन द्वारा नियुक्त आयुक्त आबकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश/ जनपद  नोडल अधिकारी  दिव्या प्रकाश गिरी ने सर्किट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : शासन द्वारा नियुक्त आयुक्त आबकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश/ जनपद  नोडल अधिकारी  दिव्या प्रकाश गिरी ने सर्किट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में नोडल अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद सभी गौशालाओं में संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त है जनपद में स्वास्थ्य  सही प्रकार से संचालित है तथा वैक्सीनेशन प्रथम डोज में शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय डोज में छूटे हुए लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त है, इस पर नोडल अधिकारी ने जनपद के गौशाला, धान क्रय केंद्र एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसानों का धान क्रय केंद्रों पर लिया जाए तथा उनका भुगतान समय से हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी एवं पीएचसी में हो तथा कोविड टीकाकरण से जो लोग अभी छूटे हैं उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए,  वहीं उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी से गोवंश आश्रय स्थलों स्थाई व अस्थाई तथा बाढ़ा की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उन को निर्देशित किया कि निराश्रित / बेसहारा गोवंशो के संरक्षण एवं भरण पोषण इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाए,  इसके पश्चात जनपद नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया जहां पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉ प्रमोद द्वारा कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की गतिविधियों के बारे में बताया गया कि कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कोविड मरीजों के संबंध में जानकारी ली जाती है तथा उनके स्वास्थ्य संबंधित उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है तथा उनको दवा आदि उपलब्ध कराई जाती है तथा होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन दूरभाष के द्वारा वार्ता कर उनको सही जानकारी उपलब्ध कराई जाती है तथा इसके लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई है.
वही नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बने कोविड- मरीजों हेतु एल 2 व बच्चों हेतु बनाए गए पीकू वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया, जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर कोविड-19 मरीजों हेतु समुचित व्यवस्था रहे तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा संपूर्ण व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त रहें, इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने अकबरपुर मंडी में बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर कुछ किसानों का पैसा लंबित पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों का पैसा न रोका जाए तथा किसानों का धान केंद्र पर अवश्य लिया जाए तथा बिचौलियों का  धान न लिया जाए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा इस पर कोई लापरवाही न की जाए वही नोडल अधिकारी ने अकबरपुर के शुक्ल तालाब मे पहुंच कर वहां की स्थितियों के बारे में जानकारी ली।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने अकबरपुर में बने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर 267 गोवंश पाए गए तथा संपूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद मिली इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने पुखराया कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर 132 गोवंश मौके पर पाए गए तथा नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंशो को समय से हरा चारा, दाना, चौकर, पानी इत्यादि की व्यवस्था रहे तथा उनके इलाज हेतु पशु चिकित्सक भ्रमण करते रहें वही नोडल अधिकारी ने गोवंशो को गुड आदि भी खिलाया।
इस मौके मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके से जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवकीनंदन लावनिया, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

14 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

15 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

15 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

16 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

16 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

16 hours ago

This website uses cookies.