दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की एक्स वाइफ ने साइंस टीचर से की शादी
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ की एक्स पत्नी ने एक सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी कर ली है. जबकि जेफ से तलाक लेने पर मैकेंजी को 38 अरब अमेरिकी डॉलर के शेयर मिले थे. वहीं अब वो 53.5 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया की 22 वीं सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

डैन जैवेट एक सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर हैं. जिन्होंने बताया कि वो अपने जीवन के अधिकांश समय के लिए एक शिक्षक थे. डैन कई दशकों से टीचर रहे हैं और वो उस लेकसाइड स्कूल में टीचर भी रह चुके हैं, जहां स्कॉट के बच्चे पढ़ते थे.
शादी के बाद जेफ ने कही ये बात:
अमेजन के प्रवक्ता के माध्यम से एक बयान में बेजोस ने कहा कि डैन अच्छे आदमी हैं और वो उन दोनों के लिए खुश हैं. बतादें कि 50 साल की मैकेंज़ी स्कॉट 53.5 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के 22 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. स्कॉट ने खुद पिछले साल जुलाई में 116 स्वयंसेवी संस्थाओं को 1.68 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम दान की थी, जिससे कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद हो सके. वो अमेरिका में दूसरी सबसे ज्यादा दान करने वाली शख्स हैं. पहले नंबर पर उनके पूर्व पति जेफ बेजोस ही हैं जिन्होंने 10 अरब डॉलर का डोनेशन दिया था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.