टू-व्हीलर वालों को एक लीटर पेट्रोल, ऑटो रिक्शा वालों को 3 किलो CNG फ्री, वचन पत्र में सपा का संकल्प
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो लॉन्च कर दिया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 22 वादों वाला वचन पत्र जारी किया. समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में जो खास बात नजर आई वो है एक लीटर मुफ्ट पेट्रोल और 6 किलो फ्री सीएनजी को लेकर. सपा के मेनिफेस्टो के मुताबिक, दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर मुफ्त पेट्रोल दिया जाएगा.

- 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा. 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
- किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा. ऋण मुक्ति कानून बनेगा. 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त.
- बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर. अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.
लखनऊ,अमन यात्रा : समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो लॉन्च कर दिया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 22 वादों वाला वचन पत्र जारी किया. समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में जो खास बात नजर आई वो है एक लीटर मुफ्ट पेट्रोल और 6 किलो फ्री सीएनजी को लेकर. सपा के मेनिफेस्टो के मुताबिक, दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर मुफ्त पेट्रोल दिया जाएगा. इसके अलावा ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी फ्री में दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. 58 विधानसभा सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे. इसमें अधिकतर सीटें पश्चिमी यूपी की हैं.
समाजवादी पार्टी के वचन पत्र की खास बातें
- सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी.
- 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा.
- 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.
- 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
- सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा.
- कारीगर बाजार स्थापित किया जाएगा.
- किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा.
- ऋण मुक्ति कानून बनेगा.
- 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त.
- किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और स्मारक.
- बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर.
- अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.
- 1090 को फिर मजबूत करेंगे ईमेल व्हाट्सअप से एफआईआर की व्यवस्था होगी.
- लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त .
- 18 हज़ार पेंशन वृद्धों को.
- समाजवादी किराना शुरू 10 रुपए में थाली मिलेगी.
- 1890 मजदूर पॉवर लाइन की शुरुआत करेगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.