बीजेपी यानि भारतीय झगड़ा पार्टी हिजाब पर लड़ रही है चुनाव : संजय सिंह
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी ( सोमवार ) को होना है। ऐसे में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार शनिवार 12 फरवरी को शाम को बंद हो गया। लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया और अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की।
पीलीभीत,अमन यात्रा : यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी ( सोमवार ) को होना है। ऐसे में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार शनिवार 12 फरवरी को शाम को बंद हो गया। लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया और अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आप पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इसी क्रम में संजय सिंह पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा पहुंचे और पार्टी प्रत्याशी डॉ. डीपी गंगवार के पक्ष में जनसभा की। जनसभा को सम्बोधित करते हुए आप सांसद ने बीजेपी को निशाने पर रखा और यूपी के उज्जवल भविष्य के लिए आप पार्टी को वोट करने की अपील की.
कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा “बीजेपी को झगड़ा कराने में महारत हासिल है और हर तरफ झगड़ा कराती रहती है, बीजेपी ने जनता के हित में एक भी काम नहीं किया है, महँगाई,बेरोजगारी और किसानों की समस्या से इनको कोई लेना देना नहीं है, बीजेपी काम पर नहीं झगड़ा करके वोट मॉँगने का काम करती है, इसलिए अब इस पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी कर देना चाहिए ,अब भारतीय झगड़ा पार्टी ने हिजाब पर चुनाव लड़ना शुरू कर दिया है, ये बच्चों को आपस में लड़ा रहे है, मैं आपसे कहना जाहता हूँ की इस झगड़ा पार्टी से सावधान हो जाओ, इनको बच्चों की जीन्स पहनने से दिक्कत,कभी आपसे दिक्कत, कल हमारी हिन्दू बहनें घूघंट डालकर निकलेगी तो उससे भी दिक्कत हो जाएगी।
आप सांसद ने कहा,” बीजेपी सरकार ने खूब भ्रष्टाचार किया,ठंड में बच्चे बिना स्वेटर और जूते के स्कूल जाते है आखिर इनका पैसा कौन खा गया, कोरोना काल में बच्चों के नाम पर पैसा निकालकर खा गए, यूपी में हर घर नल से जल योजना में भी जमकर खेल हुआ, घर घर पानी योजना में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, राम मंदिर के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, यह पार्टी ना राम की है ना किसी काम की है.”
आप सांसद ने कहा,” आम आदमी पार्टी की सरकार अगर यूपी में बनती है तो जैसा काम हमने दिल्ली में करके दिखाया है वैसा ही काम यूपी में भी होगा, 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बकाया बिजली बिल माफ़ होंगे, 24 घण्टों में किसानों की फसल का भुगतान होगा,नौजवानों को 5000 रुपये भत्ता, हर साल 10,00000 नौकरियाँ, महिलाओं को 1000 रुपए मिलेंगे, ये जुमला पत्र नहीं बल्कि केजरीवाल का गारण्टी पत्र है।