अमित शाह का अखिलेश पर हमला, बोले- पीला चश्मा पहनने वाले को सब पीला ही दिखता है
गृह मंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है कि जो पीला चश्मा लगाए होता है उसे सब पीला ही दिखाई देता है। उन्होंने कहा है कि सपा बसपा के बहनजी और बबुआ दोनों के शासन में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई थी।

औरैया,अमन यात्रा । गृह मंत्री अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है कि जो पीला चश्मा लगाए होता है उसे सब पीला ही दिखाई देता है। उन्होंने कहा है कि सपा बसपा के बहनजी और बबुआ दोनों के शासन में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई थी। सपा बसपा बसपा सपा बुआ भतीजा ने पंद्रह साल तक सरकार चलाई लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। वह मंगलवार को औरैया की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र अच्छल्दा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर उनके साथ भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में औरैया की तीनों विधानसभा सीटों पर भी मतदान 20 फरवरी को होना है। प्रत्याशियों की जीत के लिए भाजपा नेताओं ने भी ताकत झोंक दी है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद सपा के गढ़ में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अछल्दा के मेला मैदान में जनसभा आयोजित हो रही है। पंडाल में तैयार मंच पर भाजपा नेता व पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं। गृह मंत्री जनसभा से औरैया की तीनों विधानसभा सीटों औरैया सदर, दिबियापुर व बिधूना के प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाएंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.