लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में कल तीसरे चरण का मतदान होना है जिसको लेकर सत्तारूढ़ दल समेत विपक्ष ने चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी लगा दी. वहीं अब चौथे चरण के लिए सभी दल मैदान में उतर कर जनता को लुभाने का प्रयास करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ सीतापुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि जिले में 2 लाख से अधिक लोगों को आवास मिला है.
सीएम योगी ने कहा कि, 2017 से पहले जो सरकार थी उसकी संवेदना गांव, विकास और महिला के लिए नहीं थी. आज सीतापुर में 2 लाख 30 हजार लोगों को आवास मिला है. प्रेदश की बेटियां बेखौफ होकर स्कूल जा रही हैं और गुंडागर्दी खत्म हो गई है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए कहा कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है. योगी ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है.
क्यों है ये चरण खास?
इस चरण में ज्यादात अवध के इलाके है, जहां वो अयोध्या भी है, जो देश की सियासत की दिशा तय करती रही है. इसलिए चुनाव प्रचार के चौथे चरण में पहुंचते ही बीजेपी अध्यक्ष अयोध्या पहुंचे, और राम का नारा बुलंद किया. अवध का इलाका राम नाम की राजनीति का केंद्र तो है ही, इस इलाके के चुनावी समीकरण भी बेहद उलझे हुए हैं. इतना ही नहीं चुनाव के अवध में पहुंचते ही केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा शुरु हो गई है. इसलिए बीजेपी यहां और भी जोर लगा रही है, और दूसरी पार्टियां भी पीछे नहीं है.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.