वोटिंग से पहले बोले डिप्टी CM केशव सपा, बसपा,कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ, 10 मार्च को फिर से खिलेगा कमल
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से मतदान की अपील की साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव मौर्य ने कहा घर से निकल कर लोग मतदान जरूर करें, जनता के आशीर्वाद से BJP सरकार बनने जा रही है।
कौशांबी,अमन यात्रा : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से मतदान की अपील की साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव मौर्य ने कहा घर से निकल कर लोग मतदान जरूर करें, जनता के आशीर्वाद से BJP सरकार बनने जा रही है। सपा का कहीं अता-पता नहीं है, मायावती और प्रियंका की बातों पर लोगों को भरोसा नहीं रहा, सपा,बसपा,कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।
केशव मौर्य ने कहा राहुल गांधी को अमेठी में हरा चुके हैं, गुंडों के बल पर राजनीति नहीं कर सकते, हमने बुलडोजर गरीब के घर पर नहीं चलाए हैं, 10 मार्च के बाद बुलडोजर अवैध कब्जे हटाएगा, बीजेपी 300 से अधिक सीट जीत रही है, 10 मार्च को कमल फिर से खिलने जा रहा है। बता दें, डिप्टी सीएम केशव मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान से पहले डिप्टी सीएम ने पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया।
12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के 5वें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। 5वें चरण में 12 जिलों में वोटिंग हो रही है, जिसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी , अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा में वोटिंग हो रही है। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की गई है।