ब्लॉक स्तरीय एसएमसी कार्यशाला सम्पन्न, कई पहेलुओ पर हुई चर्चा
बीआरसी परिसर संदलपुर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका चौधरी एवं एआरपी गौरव सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
मंगलपुर,अमन यात्रा : बीआरसी परिसर संदलपुर में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका चौधरी एवं एआरपी गौरव सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका चौधरी ने समस्त शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचने एवं शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य करने तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों से मिलकर विद्यालय के कायाकल्प कराने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गौरव सिंह राजपूत ने बताया कि सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने हेतु एसएमसी के माध्यम से सामाजिक सहभागिता लेने की योजना बनाई गई है। इसके तहत विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से शैक्षिक प्रबंधन की योजना तैयार की गई है जिससे बच्चों के शैक्षिक बुनियाद को मजबूत बनाया जा सके ।
मास्टर ट्रेनर बृजेश राजावत ने बताया कि एसएमसी अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर कार्य करें, मास्टर ट्रेनर राजेश शर्मा ने डीवीटी एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं आउट आफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया, संकुल शिक्षक राहुल शुक्ला ने प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बीच समन्वय स्थापित करने की सलाह दी,कार्यक्रम में अनिल त्रिपाठी,राम किशन, शशि प्रकाश, रोहित, आयुष, अजब सिंह राजपूत, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे ।