कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को फेसबुक पर युवती की दोस्ती का प्रस्ताव मंजूर करना महंगा पड़ा। चैटिंग के बाद युवती ने वीडियोकाल करके युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। अब उसे मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रही है। रुपये न देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने नजीराबाद थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
कौशलपुरी निवासी कुशाग्र एक स्टोर में काम करता है। कुशाग्र ने बताया कि पांच दिन पहले फेसबुक पर एक युवती की रिक्वेस्ट आयी थी। जिसे उसे मंजूर किया था। दो दिन चैटिंग के बाद युवती ने उससे वीडियो काल पर बात करने की बात कहते हुए तीन मिनट बाद ही उसने वीडियो काल कर दी। वीडियो काल पर देर रात तक बातचीत की।
बातचीत करते हुए उसने अश्लीलता शुरू कर दी। इस दौरान उसने स्क्रीन रिकार्डिंग करने के साथ ही वीडियो से कई स्क्रीन शाट खींच लिए। अगले दिन उसने आठ हजार रुपये भेजने का मैसेज किया। जिस पर कुशाग्र ने इतने रुपये न होने की बात कहते हुए असमर्थतता जताई।
जिस पर आरोपित युवती ने वीडियो और फोटो वायरल करके उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। इस पर भी बात नहीं बनी तो सीबीआइ इंस्पेक्टर बनकर एक अन्य ने फोन करके कार्रवाई का दबाव डालते हुए रुपये भेजकर समझौता करने का दबाव बनाया। मामला बढ़ता देखकर पीड़ित ने नजीराबाद थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी हर प्रसाद अहिरवार ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.