यूपी, अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब नतीजों का इंतजार है. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं इस बीच बीएसपी ने यूपी एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मायावती के नेतृत्व वाली बीएसपी एक बड़ी ताकत के साथ विजयी होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुधींद्र भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और वोट ईवीएम में बंद हैं. जिस तरह से बीएसपी प्रमुख मायावती की रैलियों में भीड़ उमड़ी थी उस हिसाब से हमें भरोसा है कि प्रदेश में मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी.
यूपी चुनाव खत्म होने के बाद कई संगठनों और न्यूज चैनलों की ओर से किए गए एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रहेगी. बीएसपी नेता और प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि हम जनमत सर्वेक्षणों या एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते हैं. हम केवल पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों पर विश्वास करते हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उनके दावे पर कि उनकी पार्टी 300 सीटें जीतेगी, बीएसपी नेता ने कहा कि शुरुआत में वह कह रहे थे कि वे 400 सीटें जीतेंगे और अब वह कह रहे हैं कि वे 300 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ देर इंतजार करना चाहिए और परिणाम उनके सामने होंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान सात मार्च को खत्म हो गया. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद सियासी दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं समाजवादी पार्टी एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…
This website uses cookies.