मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंझिवा गांव में मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की नीचे दबकर मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझिवां गांव की घटना
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंझिवा गांव में मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की नीचे दबकर मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर के रहने वाले बलदाऊ यादव पुत्र चुनकावन यादव उम्र 22 वर्ष, यह मंझिवा गांव पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करने के बाद ट्रैक्टर पर मिट्टी को लोड करके मंझीवा गांव के रहने वाले अभिमन्यु उर्फ कल्लू सिंह के यहां मिट्टी की पुराई करवा रहे थे। उसी समय ट्रैक्टर बैक करते समय ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे बलदाऊ की घटनास्थल पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
वहीं मृतक बलदाऊ के पिता चुनकावन के द्वारा बताया गया कि, मेरे बेटे की शादी 20 मई को मरका थाना क्षेत्र के इंगुवा गांव पर होनी थी, जिसमें घर पर शादी की तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन यह आज मंझिवा गांव में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी लोड करके पुराई कर रहा था, उसी समय टैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह के द्वारा बताया गया की गौरीखानपुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक की टैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई है। परिजनों से तहरीर मिल गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रवेश पत्र पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में स्थित परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में आज सोमवार को बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए।परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज के प्रधानचार्य महेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 616 परीक्षार्थी हैं जिसमे से इंटर में 293 तथा हाईस्कूल में 323 बच्चे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.