G-4NBN9P2G16
लखनऊ,अमन यात्रा : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा चुनाव बीतने के बाद महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया.
ट्वीट कर लगाया आरोप
सपा प्रमुख ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ”जनता को दिया बीजेपी सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार.” इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ”चुनाव खत्म, महंगाई शुरू.”
गौरतलब है कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है. बिहार में तो एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 के पार हो गए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में सोमवार को सुबह 6 बजे से 80 पैसे की वृद्धि हुई, बता दें कि 1 दिसंबर 2021 के बाद यह पहला संशोधन है, घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के राजधानी सर्विस स्टेशन पर मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल बढ़कर 96.21 रुपये हो गया, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से 80 पैसे की वृद्धि को दर्शाती है, जबकि डीजल की दरें 86.67 रुपये थी.
आपको बता दें कि पहले से ही अटकलों का बाजार गर्म था और यह चर्चा की जा रही थी कि ईंधन की कीमतें बढ़ सकती हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं. उच्च स्तर पर पहुंच चुकी कीमतों से जनता को राहत देने के लिए केंद्र ने 4 नवंबर 2021 को उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.
पुखरायां।कानपुर देहात में थाना रनियां पुलिस ने सोमवार को लापता हुए युवक को कड़ी मशक्कत कर महज कुछ ही घंटों… Read More
कानपुर देहात: मलासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में बुखार से हुई मौतों की खबर मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने… Read More
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित नाबालिग युवती के साथ दो वर्षों से… Read More
कानपुर देहात। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी… Read More
कानपुर देहात। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त और नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सोमवार को कानपुर देहात का दौरा कर… Read More
अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर नगर। जनपद की विधनू ब्लॉक की रमईपुर ग्राम पंचायत अब सिर्फ स्वच्छता का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का… Read More
This website uses cookies.