खेल
WTC Final के लिए वेंकटेश प्रसाद ने चुनी दमदार भारतीय प्लेइंग XI, विहारी, उमेश, साहा व सिराज बाहर
वेंकटेश प्रसाद ने जो टीम चुनी उसमें उन्होंने 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हनुमा विहारी साहा उमेश यादव व सिराज को जगह नहीं दी। प्रसाद ने ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा व अश्विन का चयन किया जिनके टीम में रहने से बल्लेबाजी भी काफी मजबूत नजर आती है।
