कानपुर देहात,अमन यात्रा । अकबरपुर के रनियां में गत्ता व फोम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग डंप क्षेत्र में लगा जहां माल जमा था। समय रहते एक दमकल ने आग पर काबू पा लिया। आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो सका है।

अकबरपुर के रनियां में गत्ता व फोम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग देख पहले तो फैक्ट्री कर्मियों ने उसे पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें तेज हुई तो शोर मचाते हुए फरार हो गए। इसके बाद आग तेज हो गई और तेज धुआं उठने लगा। इससे आसपास के फैक्ट्री वाले भी दहशत में आ गए। एक दमकल की गाड़ी पहुंची और फायर कर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया.

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। आग बुझने के बाद भी एहतियातन पानी डाल दिया गया जिससे कहीं कोई चिंगारी दोबारा न सुलग जाए। फैक्ट्री मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन अभी नहीं है। सीएफओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आग के कारण की जांच होगी। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट की बात सामने आई है।