नवागत डीएम नेहा जैन ने कोषागार पहुंचकर संभाला चार्ज, अधिकारीयों से लिया परिचय
नवागत जिलाधिकारी नेहा जैन ने शनिवार को माती में स्थित कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज लेने से पहले उन्होंने कोषागार में सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। इसके साथ ही डबल लॉक में रखे हुए स्टांप पेपर समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों का रजिस्टर से मिलान भी किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। नवागत जिलाधिकारी नेहा जैन ने शनिवार को माती में स्थित कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज लेने से पहले उन्होंने कोषागार में सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। इसके साथ ही डबल लॉक में रखे हुए स्टांप पेपर समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों का रजिस्टर से मिलान भी किया। कोषागार में चार्ज लेने के बाद वे अन्य मौजूद अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।
डीएम अपनी निजी गाड़ी से ही कोषागार पहुंच गए थे। ट्रेजरी में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कर्मचारियों से परिचय कर कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन होगा। विभागों के कामकाज की समीक्षा होगी, ताकि जिले का विकास हो।
नई जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि शिक्षा से पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात में छुट्टा गोवंशों की समस्या की जानकारी मिली है। इसकी रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिससे किसानों को परेशान न होना पड़े। जिले से होकर बहने वाली नदियों के पुनरुत्थान, राजस्व के मामलों का जल्द निस्तारण समेत जनता से जुड़े कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
मालूम हो कि 2014 बैच की आइएएस नेहा जैन इससे पहले फिरोजाबाद में सीडीओ, कानपुर में यूपीसीडा की एडिशनल सीईओ समेत कई पदों पर रह चुकीं हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, कोषागार अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.