।। सरगम के सात सुर और मेरी घुंघरू की रुनझुन ।।
सरगम के सात सुर
सजते हैं
जब जब,
मेरे पांव में बंधी हर एक घुंघरू करती हैं ।।
तेरी मोहब्बत में,
रुनझुन रुनझुन तब तब ।।
पांव की किस्मत भी गुलज़ार
हुई पायल के पांव पर अलंकृत होने पर ।।
कब कि,
बेचैनी, बदली तब सुकून में
जब,पांव को स्पर्श करती हैं ।।
पायल का हर एक घुंघरू और उसकी झन झन ।।
मेरी बेताबियों,
में भरता हैं एक चैन का आलम ।।
जब,जब
पायल,पांव की करती हैं भरी सुरों की
महफ़िल में घुंघुरुओं से रुनझुन तब तब ।।
रिश्ता
पायल की घुंघरू और पांव का ऐसा
जैसे,हो प्रेमी युगल कोई शिद्दत से डूबे
प्रेम रस से भरी मधुशाला की फुहारों में ।।
सरगम के सात सुर लगते हैं तब,
जब,मेरी पांव में बंधी पायल करती हैं
तेरी,याद में
तेरे दीदार की चाहत में
रुनझुन रुनझुन ।।
स्नेहा कृति
(साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)
कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.