कानपुर देहातफ्रेश न्यूज

निदेशक, पंचायतीराज ने वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षा

निदेशक, पंचायती राज, उ०प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेसिंग / समीक्षा बैठक हुई।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि इसी तरह से कार्य करते हुए जनपद को सभी मानकों में उत्तम बनाए।

Story Highlights
  • निदेशक पंचायतीराज ने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  निदेशक, पंचायती राज, उ०प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेसिंग / समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के टाइड / अनटाइड अनुदान से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों की 01 प्रतिशत की धनराशि राज्य को हस्तान्तरित किये जाने की समीक्षा, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा।

ये भी पढ़े-  सीडीओ सौम्या ने एडीओ पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार, दी प्रतिकूल प्रविष्टि

जनपदों में ओ०डी०एफ० प्लस ट्रेनिंग आयोजित किये जाने की समीक्षा, स्वयं सहायता समूहों को हस्तान्तरित सामुदायिक शौचालयों में महिला सफाई कार्यकत्री को मानदेय भुगतान किये जाने की समीक्षा, अन्य बिन्दुओं की समीक्षा, 15वें वित आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के टाइड/अनटाइड अनुदान से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा। सभी बिन्दुओं में जनपद की प्रगति अच्छी पायी गयी, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि इसी तरह से कार्य करते हुए जनपद को सभी मानकों में उत्तम बनाए।

निदेशक पंचायतीराज ने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने प्रतिभाग किया।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button