ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से मात देकर जीता दूसरा वनडे, टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 51 रनों से हराया. भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 3, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हेनरिक्स और मैक्सवेल के हाथ 1-1 सफलता लगी.
वॉर्नर ने 77 गेंदें पर 83 रन बनाए. फिंच ने 60 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया. स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए. अपनी पारी में स्मिथ ने 14 चौके और दो छक्के मारे. मार्नस लाबुशैन ने 61 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. अंतिम वक्त में आकर ग्लैन मैक्सवेल 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.