अपना देशफ्रेश न्यूज
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए किया टास्क फोर्स का गठन, बनाई गई 8 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
कांग्रेस आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.
नयी दिल्ली, अमन यात्रा : कांग्रेस आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. कांग्रेस की PAC में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गुलाम नबी आजाद, अम्बिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनन्द शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह होंगे.
इसके साथ ही, 2024 चुनाव के लिए बनाए गए टास्क फोर्स में पी चिदम्बरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सुनील कनगोलु का नाम शामिल किये है.