प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप सम्पन्न
मलासा ब्लॉक स्थित बरगवा गांव में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पात्र अपात्र मृतक सरकारी पेंशन भोगी आयकरदाता किसानों की जांच की गई वहीं पात्र किसानों का नाम भी सूची में शामिल किया गया।
बरौर,अमन यात्रा। मलासा ब्लॉक स्थित बरगवा गांव में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सोशल ऑडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पात्र अपात्र मृतक सरकारी पेंशन भोगी आयकरदाता किसानों की जांच की गई वहीं पात्र किसानों का नाम भी सूची में शामिल किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक राजकीय बीज भंडार कृषि डींग सुमित कुमार ने बताया कि बुधवार को बर गवां गांव में पंचायत सहायिका लक्ष्मी पाल की मौजूदगी में किसान सम्मान निधि पाने वाले पात्र तथा अपात्र किसानों की जांच की गई.
ये भी पढ़े- दिया घोष ने अपनी जादुई आवाज से बनाया दुनिया को दीवाना
जिसमें कुल 294 कृषकों की सूची में 9 मृतक 8 पति पत्नी पेंशन वाले 1 किसान आयकरदाता तथा 1 किसान सरकारी पेंशन भोगी पाए गए अभी तक इन सभी अपात्र किसानों के खाते में भी पेंशन की धनराशि भेजी जा रही थी जैसा कि जांच में खुलासा हुआ परन्तु अब इन सभी अपात्र किसानों की सूची लखनऊ भेजी जाएगी तथा इनका नाम सूची से बाहर किया जाएगा वहीं पात्र किसानों का नाम सूची में शामिल किया जाएगा।इस मौके पर अवधेश कुमार तिवारी लक्ष्मीकांत राजेंद्र प्रसाद परशुराम सुरेश पाल कमलेश कुमार गंभीर सिंह रामसेवक विनोद कुमार बलवान सिंटू कुमार सत्यप्रकाश आदि किसान भी मौजूद रहे।