G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में 37 विकास कार्यो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में समीक्षा के केन्द्र बिन्दु में वे योजनाऐं रही जिसमें बेहद कम प्रगति रही, इस क्रम में सर्वप्रथम गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि गोल्डन कार्ड में जनपद की स्थिति ठीक नही है, मण्डल में इसका तीसरा स्थान है और अभी तक 38.5 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बना है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन स्थानों को चिन्हित किया जाये जहां पर गोल्डन कार्ड की प्रगति बेहद कम है, इसमें सम्बन्धित अधिकारी एक टीम बनाकर उन स्थानों का भ्रमण करे और वहां जिन नागरिकों का गोल्डन कार्ड नही बना है उनका गोल्डन कार्ड बनवायें जाये, परिवार नियोजन में जनपद की प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी.
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा, समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कैम्प लगाकर परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा किया जाये, जहां हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर बनाने में दिक्कतें आ रही है उन दिक्कतों को दूर कर इनका निर्माण त्वरित गति से कराया जाये, चूंकि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर से महिलाओं को आ रही समस्याओं का त्वरित निवारण होता है, सभी अधिकारी उन स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर ले जो उनको आवंटित है, उन्होंने कहा कि निरीक्षण से न केवल कमियां पता चलेंगी अपितु प्रशासन एवं नागरिकों का निकटतम सम्बन्ध भी स्थापित होगा, ब्लाक स्तर पर नागरिकों के समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाक समाधान दिवस का आयोजन किया जाये, यह आयोजन माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को आयोजित किया जायेगा, इस प्रकार जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यो को समयवद्ध तरीके से पूरा करने के आदेश दिये।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू में एंटरप्रेन्योरियल माइक्रोबायोलॉजी पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रारम्भ
अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई पीडब्लूडी योगेन्द्र सिंह को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, डीएसटीओ शीश कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकरीगण उपस्थित रहे।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
This website uses cookies.