आशिकी की खुमारी में गई विवाहित आशिक की जान
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव हीके पुर का है जहां कानपुर नगर के रहने वाले प्रेमी अंकित मिश्रा हीकेपुर निवासी सोनम से प्रेम करता था सोनम ने फोन करके अंकित को कानपुर से अपने गांव बुलाया और उसके साथ भागने का प्लान बनाया दोनों प्रेमी बड़े ही आराम से रात के अंधेरे में घर से निकल गए कि अचानक परिजनों को सूचना हुई कि लड़की घर से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली है।

- प्रेम का परवाना ऐसा चढ़ा प्रेमी को घर बुलाकर उतरवाया मौत के घाट
राहुल कुमार/झींझक : रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव हीके पुर का है जहां कानपुर नगर के रहने वाले प्रेमी अंकित मिश्रा हीकेपुर निवासी सोनम से प्रेम करता था सोनम ने फोन करके अंकित को कानपुर से अपने गांव बुलाया और उसके साथ भागने का प्लान बनाया दोनों प्रेमी बड़े ही आराम से रात के अंधेरे में घर से निकल गए कि अचानक परिजनों को सूचना हुई कि लड़की घर से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली है.
परिजनों ने रास्ते में लड़की और उसके प्रेमी को घेर लिया इसके बाद गांव के बाहर ले गए और गांव में लड़के को बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस को किसी तरह से सूचना हुई जिसके बाद रात में ही पुलिस छानबीन में लग गई सुबह हुई तो प्रेमिका ने सारी बात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी प्रेमी अंकित कि 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी प्रेमी अपने दोस्त के साढू के घर अक्सर आया जाया करता था जिसके बाद इस लड़की सोनम से मोहब्बत करने लगा दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और बीती रात दोनों घर से फरार हुए जिसके बाद रास्ते में परिजनों ने घेरकर बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर ही नाले में फेंक दिया.
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रोस्टर में पाईं कमी
पुलिस की सूचना के बाद पुलिस रात में ही मामले में जुटी कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रेमिका ने सारी बात पुलिस को बताई जिसके बाद सबको ढूंढा गया और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस तरह से प्रेम का परवाना हावी हो गया कि अपनी जान तक गंवानी पड़ गई और लड़की के परिजन इतने बेरहम हो गए कि प्रेमी को बुरी तरह से पीट पीट कर मार डाला हालांकि अब पुलिस जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.