उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज

24 साल बाद औरैया पुलिस की गिरफ्त में “बीहड़ का डकैत”

उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजनाओं में चल रहे अभियानों के अनुपालन में राज्य को अपराध मुक्त कराने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया  अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था नियंत्रण तथा पुरस्कार घोषित एंव वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 

Story Highlights
  • जनपद औरैया पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विगत24 वर्षों से माननीय न्यायालय से मफ़रूर तथा जनपद से वांछित
  • शासन द्वारा घोषित रु 50 हजार के मोस्ट वांटेड इनामियां तथा लालाराम गैंग का मुख्य सदस्य छेदा सिंह उर्फ छिद्दा
  •  निवासी ग्राम भासौन थाना अयाना को फर्जी आधार कार्ड,वोटर कार्ड, पैन कार्ड व अन्य प्रपत्र सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की

औरैया,अमन यात्रा।  उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजनाओं में चल रहे अभियानों के अनुपालन में राज्य को अपराध मुक्त कराने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया  अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था नियंत्रण तथा पुरस्कार घोषित एंव वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अयाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 26 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर विगत 24 वर्षों से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार रू0/- के मोस्टवांटेड इनामिया अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भासौंन थाना अयाना जनपद औरैया को उसके घर से ही गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा राशन कार्ड भी बरामद हुये है।

ये भी पढ़े-  अपनी जान गवाके बचाई बकरे की जान, युवक बना जहरीली गैस का शिकार  

गिरफ्तार अभियुक्त छेदा सिंह उर्फ छिद्दा निवासी भासौन थाना अयाना जनपद औरैया ने पुलिस पूंछतांछ में बताया कि वह लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य था। इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती के लिए अपहरण तथा लूट की घटनाएं कारित की हैं। वर्ष 1998 में मै गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 04 लोगों का अपहरण किया था। जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था तथा एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान छुड़वाया था। इसी मुकदमें में वांछित चल रहा था। जिसके बाद धीरे-धीरे जब गैंग समाप्त होने लगा तो पिछले 15-20 सालों से मै अपना नाम पता बदल कर चित्रकूट में बाबा बनकर रह रहा था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह थाना अयाना जनपद औरैया, उ0नि0 शम्भूदयाल थाना अयाना जनपद औरैया, उ0नि0 हरिहर सिंह थाना अयाना जनपद औरैया,का0 245 आलोक कुमार थाना अयाना जनपद औरैया,का0 836 ओमकार थाना अयाना जनपद औरैया,का0 1273 रोहित तोमर थाना अयाना जनपद औरैया,का0 188 सतेन्द्र सिंह थाना अयाना जनपद औरैया,का0 281 ओमप्रताप सिंह थाना अयाना जनपद औरैया।आदि शामिल रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button