सीडीओ सौम्या ने नरिहा अस्थाई गौशाला एवं किसरवल वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा ग्राम में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 42 गौवंश मौके पर पाये गये, गौवंशों हेतु हरा चारा, भूसा, चोकर, पानी इत्यादि मौके पर पाया गया। उन्होंने कहा कि गौवंशों का पशु चिक्त्सिधिकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य चेक अवश्य कराये,
- संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल के रास्ते को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाए
- क्षेत्रान्तर्गत घूम रहे निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में रखा जाये तथा गौशाला में सम्पूर्ण व्यवस्था करें पूर्ण:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा ग्राम में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 42 गौवंश मौके पर पाये गये, गौवंशों हेतु हरा चारा, भूसा, चोकर, पानी इत्यादि मौके पर पाया गया। उन्होंने कहा कि गौवंशों का पशु चिक्त्सिधिकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य चेक अवश्य कराये.
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने प्राथमिक विद्यालय नरिहा के प्रधानाध्यापक को दी कड़ी चेतावनी
वहीं उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों से वार्ता की जिसमें बताया गया कि गौशाला एवं गांव में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो जाती है जिससे काफी दिक्कत होती है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, सचिव आदि को निर्देश दिये कि गांव के सभी नालों की साफ सफाई समय से करा दे जिससे गांव में पानी का जलभराव न हो सके, वहीं गौशाला हेतु सड़क खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क को दुरस्त कराये जाने के भी निर्देश दिये। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने रनियां के किसरवल में संचालित वृहद गौ सरंक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुल 188 गौवंश पाये गये, गौशाला में उपलब्ध भूमि पर हरा चारा उगाये जाने के मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियें को निर्देश दिये, गौशाला में वृहद रूप से वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि गौवंशों को हरा चारा, भूसा, चोकर, पानी समय से दिया जाये तथा गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी प्रतिदिन किया जाये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को भी गौशालाओं में रखा जाये तथा गौशाला में सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर धनप्रसाद, एसडीएम अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।