कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

निशुल्क अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश पाने हेतु करे सम्पर्क

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया है कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार करते हुए जनपद कानपुर नगर में संचालित की जा रही है।

कानपुर,अमन यात्रा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया है कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार करते हुए जनपद कानपुर नगर में संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के नवीन सत्र का संचालन जनपद कानपुर नगर में दिनांक 13 जून 2022 से भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-  बरौर ग्राम प्रधान अभी तक लापता, पुलिस बोली अभी तक नहीं पता

जनपद कानपुर नगर के उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्रायें जो सिविल सेवा, जे0ई0ई, नीट एवं एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु इच्छुक हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन अभ्युदय योजना में नहीं हो सका है, ऐसे छात्र-छात्राओं को सुनहरा मौका प्रदान किया जा रहा है कि यदि वह इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 : 00 बजे से सायं 4 : 00 बजे तक कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रावतपुर, कानपुर नगर से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर संचालित की जा रही अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश प्राप्त कर तैयारी कर सकते हैं। अभ्युदय कोचिंग में प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निःशुल्क हैं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button