औरैया

एसओजी व एरवाकटरा  टीम द्वारा व्यापारियों की दुकानों से ठगी करने वाले  गिरोह को पकड़ा

शासन के मंशा के अनुरूप व्यापरियों में पुलिस के प्रति सुरक्षा व विश्वास की भावना बनाये रखने की दिशा में लगातार जनपद औरैया पुलिस द्वारा व्यापारियों से उनकी समस्याओं व सुझाव के क्रम में विगत दिनों व्यापारियों से जनपद में एक ऐसे गैंग के बारे जानकारी प्राप्त हुई जो दुकानों से इन्वर्टर, बैट्री व किराना का सामान को गाड़ी में पैक कराकर ठगी कर लेते हैं।

औरैया, विकास सक्सेना। शासन के मंशा के अनुरूप व्यापरियों में पुलिस के प्रति सुरक्षा व विश्वास की भावना बनाये रखने की दिशा में लगातार जनपद औरैया पुलिस द्वारा व्यापारियों से उनकी समस्याओं व सुझाव के क्रम में विगत दिनों व्यापारियों से जनपद में एक ऐसे गैंग के बारे जानकारी प्राप्त हुई जो दुकानों से इन्वर्टर, बैट्री व किराना का सामान को गाड़ी में पैक कराकर ठगी कर लेते हैं। व्यापारियों की समस्या को गम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया  अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम व थानों की पुलिस टीमों को उक्त गैंग पर कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा उपरोक्त गैंग की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर व अन्य प्रयास किये जा रहे थें। एसओजी टीम एवं थाना एरवाकटरा पुलिस ने संयुक्त रुप से गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा।
अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इसी क्रम में 23 जून 2022 को एसओजी टीम व थाना एरवाकटरा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देईपुर हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से उपरोक्त गैंग के 04 सदस्यों को भारी मात्रा में ठगी चोरी व टप्पेबाजी किये हुए 11 बैट्री, 04 इन्वर्टर, 200 ली0 सरसो का तेल, 255 ली0 रिफाइंड तेल, 5570 रू0/- नगद, 01 टाटा नेक्सन गॉडी, 01 वैगन-आर गाड़ी (घटनाओं में प्रयुक्त) जिसकी अनुमानित कीमत ( करीब 20 लाख रु0) सहित गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रमुख रूप से सुशील यादव उर्फ छोटू पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम पैडल  थाना एका जनपद फिरोजाबाद , अभिनेंद्र कुमार यादव उर्फ प्रधान , सत्य प्रकाश निवासी ढैकी बडेरा जनपद जनपद एटा व ज्ञानेंद्र सिंह यादव उर्फ छोटू पुत्र सुखबीर निवासी खेड़ी थाना एका जनपद फिरोजाबाद व नीटू यादव पुत्र डोरीलाल निवासी रुद्रपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूंछतांछ में बताया कि हम लोग जनपद एटा व फिरोजाबाद के रहने वाले है हम पिछले कई सालों से इस तरह की ठगी करते आ रहे हैं, गैंग के मुख्य अभियुक्त सुशील यादव ने बताया कि विगत वर्ष हमारे गैंग के कुछ सदस्य जनपद इटावा में पकड़े गये थें।  जिसमें में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद पिछले 6 माह से कुछ नये सदस्यों को मिलाकर मैने ये गैंग बनाया था।
हम लोगों नें विगत 6 माह में जनपद बुलंदशहर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी आदि जगहों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। उक्त गैंग दुकानों पर जाकर अपने आपको पुलिस या अन्य सरकारी विभागों में बताकर दुकानदारों से इन्वर्टर बैट्री व अन्य सामान तथा भण्डारा कराने के नाम पर किराने का सामान गाड़ी मे लोड करवाता है तथा पर्स/पैसे गाड़ी में रखें होने की बात बताकर गाड़ी में सामान भरवाकर भाग जाते हैं। गाड़ी में व्यापारियों को विश्वास दिलाने के लिये पुलिस का लोगो तथा पुलिस कैप आदि का भी प्रयोग करते है। जनपद औरैया के थाना एऱवाकटरा क्षेत्र से इन्वर्टर की दुकान से 04 बैटरी, 02 इन्वर्टर ठगी करने की घटना जिसके सम्बन्ध विभिन्न धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जिनका विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है। एरवाकटरा जनपद औरैया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  निरीक्षक  सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, हे0 कां0 प्रवीन यादव, हे0 कां0 रुपेन्द्र कुमार, हे0 कां0 संजय कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, का0 अमित कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा।निरीक्षक  राम सहाय पटेल (प्रभारी निरीक्षक एरवाकटरा), उ0 नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0 नि0 मुकेश कुमार, कां0 रोहित कुमार, कां0 अजीत गंगवार। उपरोक्त गिरोह का भण्डाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया  द्वारा 15 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

22 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

23 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

23 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

23 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

24 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

24 hours ago

This website uses cookies.