कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जिलाधिकारी ने सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर व्याप्त अनिमिताओ को गंभीरता से दूर करने हेतु संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिया उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही जो डॉक्टर सीएचसी और पीएचसी के नोडल बनाए गए हैं. वह लगातार इनका भ्रमण करते रहें हर सीएचसी पीएचसी पर एक निरीक्षण रजिस्टर अवश्य होना चाहिए सभा कक्ष में उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी पर कुछ अव्यवस्थाएं हैं जिनको दूर किया जाना जरूरी है जैसा कि झींझक में बताया गया कि वहां अक्सर विद्युत की समस्या रहती है.
ये भी पढ़े- पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने का किया जाएगा प्रयास : नवगांतुक क्षेत्राधिकारी
राजपुर में भी यही समस्या है जहां पर एक ही ट्रांसफार्मर है जिससे कस्बे और अस्पताल में विद्युत का प्रवाह किया जाता है जो अक्सर समस्याएं पैदा करता है उपस्थित डॉक्टरों द्वारा यह भी बताया गया कि देवराहट और गुड़गांव में विद्युत कनेक्शन ही नहीं है जिलाधिकारी ने इक्सीएन विद्युत से मौके पर ही बात कर इन समस्याओं को सुधारने हेतु निर्देशित किया कई जगह पर डॉक्टरों ने सिक्योरिटी का मुद्दा भी उठाया जहां पर जिलाधिकारी ने त्वरित वहां होमगार्ड की नियुक्ति करने को कहा और हर पीएचसी सीएचसी पर डॉक्टरों ने एक स्वीपर की भी मांग की जिससे यहां पर फैली हुई गंदगी को दूर किया जा सके जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अंतर विभागीय समन्वय से कार्य करें क्योंकि कार्य की सफलता के लिए विभागों में आपसी समन्वय जरूरी है उन्होंने कहा एक अच्छे डॉक्टर को आज के समय में एक अच्छा प्रशासक भी होना चाहिए तभी वह व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर आम नागरिक को राहत पहुंचा सकता है साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़े- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका
इसी समीक्षा के दौरान डॉक्टर जी एस चौहान ने बताया कि इस समय जनपद में कुल 1407 टीवी के मरीज रजिस्टर्ड है 2025 तक टीवी की समाप्ति करनी है जिलाधिकारी ने कहा इसे एक मिशन के रूप में लेकर जनपद से टीवी का खात्मा किया जाए वही गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें उन स्थानों का चुनाव करने के लिए कहा जहां कम गोल्डन कार्ड बने उन्होंने संबंधित डॉक्टरों और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.