हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अपहरण की घटना के 2 वांछित एवं इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
विगत 30 मई को कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत निवासी वैभव तिवारी (उम्र करीब 4 वर्ष) जिसको घर से अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध मे अपह्रत के पिता प्रभात तिवारी द्वारा कोतवाली सदर हमीरपुर में मु0अ0स0-135/22, धारा-364ए/307/452 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को 4 घण्टे के अंदर बरामद किया गया था। उ

हमीरपुर,अमनयात्रा ; विगत 30 मई को कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत निवासी वैभव तिवारी (उम्र करीब 4 वर्ष) जिसको घर से अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध मे अपह्रत के पिता प्रभात तिवारी द्वारा कोतवाली सदर हमीरपुर में मु0अ0स0-135/22, धारा-364ए/307/452 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को 4 घण्टे के अंदर बरामद किया गया था। उपरोक्त घटना से सम्बंधित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया था एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25,000-25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्तों की पहचान हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में साक्ष्य संकलन एवं तथ्यों की गहनता से विवेचना के दौरान घटना कारित करने वाले 2 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए जो वादी के करीबी रिश्तेदार हैं ।सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी कैलाश विहार जाजमऊ थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, सुमित तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी तिवारीपुर थाना जाजमऊ कानपुर नगर। आरोपियों के द्वारा रुपयों के लालच में घटना कारित की गई थी। उपरोक्त अभियुक्तों के संबंध में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम प्र0नि0 को0 सदर दुर्ग विजय सिंह, नि0 विनोद कुमार राय (एस0ओ0जी0 प्रभारी),उ0नि0 मनोज पाण्डेय, का0 आदित्य गुप्ता,का0 अभिषेक तिवारी का0 डेगराज, का0 कमलकान्त (एस0ओ0जी0 टीम),का0 उमाशंकर शुक्ला (एसओजी0 टीम),का0 अमित यादव (एस0ओ0जी0 टीम),का0 अमर बहादुर(एस0ओ0जी0 टीम) हमीरपुर द्वारा कुरारा रोड स्थित रोहननाला के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है।