यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
उ0प्र0 शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लागू की गयी समस्त योजनाओं एवं उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु किये जा रहे अभिनव प्रयोगों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त शिक्षा बोर्डो के प्रधानाचार्यो एवं योजनाओं से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के मध्य जागरूकता बढा़ये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
- जिलाधिकारी ने योजनाओं एवं उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने एवं जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु की बैठक, दिये निर्देश
- मुख्य विकास अधिकारी ने क्षात्रों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स, लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात,अमन यात्रा : उ0प्र0 शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लागू की गयी समस्त योजनाओं एवं उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु किये जा रहे अभिनव प्रयोगों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त शिक्षा बोर्डो के प्रधानाचार्यो एवं योजनाओं से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के मध्य जागरूकता बढा़ये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती जी का माल्यापर्ण कर सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि आप सभी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के माध्यम से आमजनमानस में जागरूकता फैलायें। यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिरकारी सौम्या पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेधावी बच्चों को अध्ययन करने के लिए फैट फार्मूला दिया। साथ ही कैरियर के चुनाव के लिए निर्धारित लक्ष्य बनाकर लक्ष्य की प्रप्ति हेतु अनेक प्रकार के उदाहरण देकर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में से मिशन शक्ति, अमृत महोत्सव, कन्या सुमंगला एवं बेटी बचाओं, बेटी पढा़ओ आदि योजनाओं पर विस्तुत प्रकाश डाला। छात्रवृत्ति, मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना आदि के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं श्री सरोज कुमार जिला पिछाढ़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
जिला प्रोवेशन अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा कन्या सुमंगला एवं बेटी बचाओं, बेटी पढा़ओ आदि सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा द्वारा मिशन शक्ति, अमृत महोत्सव, कन्या सुमंगला एवं बेटी बचाओं, बेटी पढा़ओ आदि पर प्रकाश डाला। श्रीमती अकीला सिद्दीकी नोडल प्रभारी इन्स्पायर अवार्ड मानक कानपुर देहात द्वारा इन्स्पायर अवार्ड मानक में विगत तीन वर्षो से मण्डल में प्रथम व प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने की बात कही। उन्होने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के छात्र/छात्राओं के नये-नये आइडिया सम्मिलित किया जाते है और उनके खातों में सीधे 10 हजार की धनराषि प्रेषित की जाती है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता, पठन-पाठन के स्तर में वृद्वि के उद्देश्य के सम्बन्ध में ए0के0 राय, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय माती एवं श्री सुमन कुमार, प्राचार्य जवाहर नवोदय माती द्वारा अभिनव प्रयोगों की जानकारी दी। बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा बेसिक विभाग की जानकारी प्रदान की गयी।
गुणवत्ता संबंर्धन हेतु उपस्थित समस्त बोर्डो के प्रधानाचार्यो से सुझाव प्राप्त कर उनकी जिज्ञासाओं की पूर्ति की गयी। बैठक में मुख्य रूप से अधिकारियों के अलावा प्रधानाचार्य अमर सिंह सचान, कुलदीप दुवे, भारत सिंह, देशराज दिवाकर, कल्पना शुक्ला, कमला यादव, किरन वर्मा, धर्मेश द्विवेदी, दीपक द्विवेदी, जयराम बाबू, केशव सिंह, सी0एल0 वर्मा, राजकिशोर परिहार, उर्वेश यादव, राजनीश पाण्डेय के साथ कार्यालय से अशोक मिश्रा, विपिन कुमार, मो0 अन्सार, रंजीत सिंह, नरेन्द्र कटियार राजमोहन सिंह, हेमचन्द्र, योगेन्द्र तोमर, हरीओम, आलोक, वीरेन्द्र, पवन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अकीला सिद्दीकी द्वारा किया गया।