कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में चल रही बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अकबरपुर इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर, श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज मुहम्मदपुर, रामस्वरूप ग्राम उद्योग पीजी कॉलेज पुखरायां में चल रही बीएड प्रवेश परीक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश कक्ष निरीक्षकों को दिए।
श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज मुहम्मदपुर परीक्षा केंद्र में 15 कक्षाओं में बीएड परीक्षा संचालित मिली तथा पंजीकृत 500 परीक्षार्थियों में 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले तथा 466 परीक्षार्थी उपस्थित मिले, इसी प्रकार रामस्वरूप ग्राम उद्योग पीजी कॉलेज पुखरायां में 232 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 194 उपस्थित मिले तथा 38 अनुपस्थित पाए गए तथा उपस्थित परीक्षार्थी 4 कक्षाओं में परीक्षा देते पाए गए। इसी प्रकार अकबरपुर इंटर कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में 500-500 परीक्षार्थी पंजीकृत मिले। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित मिली और कहीं किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि परीक्षा शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं नकल विहीन संपन्न हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हों। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा सीसीटीवी की जांच भी की गयी और समस्त कक्षा में चल रहे परीक्षा को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।