बिजली के करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बदहवास
थाना खखरेरू के रक्षपालपुर ग्राम में घर में प्रवेश करने के लिए दरवाजा खोलते समय तार गिरने से एक युवक चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

खखरेरु, अमन यात्रा : थाना खखरेरू के रक्षपालपुर ग्राम में घर में प्रवेश करने के लिए दरवाजा खोलते समय तार गिरने से एक युवक चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रक्षपालपुर निवासी शिवभवन सेन का पुत्र सिद्धार्थ सेन (21) शहर में प्राइवेट जॉब कर रहा था। पिछले सप्ताह ही छुट्टी में घर आया था।
ये भी पढ़े- आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, जाने वजह
शनिवार की सुबह परिजन अन्य काम से बाहर गये थे। तो सिद्धार्थ दरवाजा खोल कर अंदर जाने लगा तभी दरवाजे के ऊपर से गुजरा जर्जर तार इसके ऊपर गिर गया। जिससे ये करंट की चपेट में आ गया। गम्भीर से घायल सिद्धार्थ को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। उधर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.