बरौर,अमन यात्रा । स्थानीय कस्बा स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय ओंकारेश्वर भगवान के परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर शनिवार को मंत्रोचार तथा हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया वहीं रात्रि के समय में कानपुर की जय मां शारदा जागरण पार्टी के द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए कलाकारों के द्वारा अपने अपने भजन की प्रस्तुति बड़े ही सुंदरतम ढंग से की गई.
वहीं कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा सुंदर झांकियों की प्रस्तुति भी की गई जिस पर भक्तों ने रात भर खूब जयकारे लगाए तथा सुबह के समय भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया।शनिवार को कस्बे के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय ओंकारेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अंतिम दिवस में हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो कि देर शाम तक जारी रहा भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं रात्रि के समय में कानपुर की जय मां शारदा जागरण पार्टी के द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण का भी आयोजन आयोजक मंडल द्वारा किया गया जिसमे आए हुए कलाकारों ने भजन के माध्यम से खूब जलवा बिखेरा कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए कलाकार सुरेंद्र शर्मा उर्फ खन्ना जी के द्वारा मां शारदा की स्तुति बंदना के साथ किया गया.
ये भी पढ़े- यमुना तट पर स्थित शमशान स्थलों पर चला 142 वें चरण का सफाई अभियान
वहीं कलाकार शैलेंद्र शुक्ला ने एक गौरा जी का महल ऐसा हो भजन की प्रस्तुति कर वहां मौजूद भक्तों की खूब तालियां बटोरीं तत्पश्चात लेडीज कलाकार पूनम ने मां की ममता मां से मांगे भजन प्रस्तुत कर भक्तों की वाहवाही लूटी वहीं आवाज की जादूगर गुनगुन सलोनी ने भी शेरा वाली का लगा दरबार आज मोरे अंगना में भजन की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण भोलेनाथ पार्वती गणेश जी हनुमान जी तथा कृष्ण सुदामा की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं हनुमान जी की झांकी आए हुए कलाकार कृष्णा शुक्ला ने बड़े ही सुंदरतम ढंग से प्रस्तुति की तथा भक्तों का मन मोह लिया वहीं कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा उर्फ खन्ना जी ने मां ही मंदिर मां ही मस्जिद मां ही गुरुद्वारा मेरा हाथ पकड़ ले मां मुझे तेरी जरूरत है.
ये भी पढ़े- साहिब! तपती गर्मी से बेहाल परिषदीय स्कूलों के लाल
भजन पर भक्तों की खूब तालियां बटोरीं वहीं भक्तों ने भी मंदिर परिसर में रात भर जयकारे लगाए तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति पर सुबह के समय भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर लल्लन गुप्ता रीतेश गुप्ता योगेंद्र यादव रग्घू यादव रामकृपाल अवधेश कश्यप दीपक पिंटू यादव शीपू मिश्रा अकबर यादव दिनेश गुप्ता राजेश अवस्थी सत्येंद्र लाला कमलेश अंकित अजय मूलचंद्र सैनी आदि लोग भी मौजूद रहे।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.