हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

लूट व डकैती का वांछित एवं 50,000 रूपये का इनामियां शातिर गिरफ्तार

11/10 अप्रैल की रात्रि समय करीब 2.30 बजे के आस पास 7 (सात) डकैत अवैध हथियार तमन्चा व धारदार हथियार के  साथ शील कमल पुत्र रामसजीवन सोनी निवासी ग्राम पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर के घर के छत के रास्ते से सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस कर घर के अन्दर बनी दुकान के गेट का ताला काटकर सोनें व चाँदी के आभूषण व कुछ नगदी तथा वादी मोबाइल फोन व वादी की पत्नी शशि सोनी का मोबाइल फोन भी लूट कर ले जाने तथा बट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया .

हमीरपुर, अमनयात्रा :   11/10 अप्रैल की रात्रि समय करीब 2.30 बजे के आस पास 7 (सात) डकैत अवैध हथियार तमन्चा व धारदार हथियार के  साथ शील कमल पुत्र रामसजीवन सोनी निवासी ग्राम पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर के घर के छत के रास्ते से सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस कर घर के अन्दर बनी दुकान के गेट का ताला काटकर सोनें व चाँदी के आभूषण व कुछ नगदी तथा वादी मोबाइल फोन व वादी की पत्नी शशि सोनी का मोबाइल फोन भी लूट कर ले जाने तथा बट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया  पीड़ित द्वारा इस संबंध में 11 अप्रैल को थाना पर सूचना दी गई, जिसमें मु0अ0सं0- 41/2022, धारा-395/397 आईपीसी  बनाम 7 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा निर्देश दिए गए थे। थाना ललपुरा पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। दौरान विवेचना, साक्ष्य संकलन सूचना आदि विवेचनात्मक कार्यवाही से 9 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। 5 मई को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त 9 अभियुक्तों के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 अभियुक्तों को बजेहटा मोड़ के पास घेरकर गिरफ्तार किया गया था। 3 अभियुक्त  मीनू उर्फ अभय कंजड़,कलुआ उर्फ अजय, बच्चू अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये थे । फरार अभियुक्तगण को 25,000 रूपये से नकद पुरस्कार घोषित किया गया था । पुरस्कार घोषित अभियुक्त मीनू उर्फ अभय को 16 मई को समय करीब 16.00 बजे एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार कर 17 मई को समय 00.30 बजे थाना स्थानीय दाखिल किया गया । जिसके कब्जे से डकैती में लूटे गये 5220 रूपये व अभियुक्त की निशानदेही पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 395/397/412 भा0दं0सं0 व मु0अ0सं0 55/22 धारा 147/148/149/307/504 भा0दं0सं0 में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया  गया ।
जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया  । गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्तगणों को 25,000 रूपये से 50,000 रूपये नगद पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित अभियुक्त बच्चू को 9 जुलाई को एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज/थाना ललपुरा पुलिस द्वारा माधोगढ़ उरई से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया । जिसके कब्जे से डकैती में लूटे गये 4200 रूपये व अभियुक्त की निशानदेही पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 395/397/412 भा0दं0सं0 व मु0अ0सं0 55/22 धारा 147/148/149/307/504 भा0दं0सं0 में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया ।  जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button