औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

औरैया यातायात पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में औरैया शहर के मंगला काली मंदिर पर सड़क सुरक्षा गीत माला का टीजर लॉन्च किया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर डॉ के के मिश्रा ने मां मंगला काली के दरवार मे नारियल फोड़कर सड़क हादसों पर रोक लगाने की कामना की, वहीं सड़क सुरक्षा के ब्रांड अम्बेसडर और सड़क सुरक्षा गीतमाला के निर्देशक विक्रान्त दुबे ने ऑफिशियल  बेबसाइट के माध्यम से टीजर को लॉन्च किया।

Story Highlights
  •  यातायात नियमों की जागरूकता के लिए किया गाने का टीजर लॉन्च
औरैया,अमन यात्रा ।  पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में औरैया शहर के मंगला काली मंदिर पर सड़क सुरक्षा गीत माला का टीजर लॉन्च किया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर डॉ के के मिश्रा ने मां मंगला काली के दरवार मे नारियल फोड़कर सड़क हादसों पर रोक लगाने की कामना की, वहीं सड़क सुरक्षा के ब्रांड अम्बेसडर और सड़क सुरक्षा गीतमाला के निर्देशक विक्रान्त दुबे ने ऑफिशियल  बेबसाइट के माध्यम से टीजर को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि आम जन की भावनाओं से जुड़ा यह एलबम सांग लोगों को प्रेरित करेगा और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा।
टीएसआई देवेंद्र शर्मा ने हमराहियों सहित माता रानी के दरवार मे धूप दीप कर प्रसाद वितरण किया। मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुगण भी टीजर पर थिरकने लगे , और माता रानी की जयकारों से प्रांगण गूंज उठा। इस मौके पर टीम वीके इंटरटेनमेंट से सौरभ पांडेय, मानसी पोरवाल, मोनू, उन्नति पोरवाल, रमेश प्रजापति, राशिद खान, आशीष सचान, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र भट्ट, के के पांडेय, कैलाश आदि लोग मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button