विज्ञान के मॉडल प्रश्न पत्र का प्रस्तुतिकरण करेंगे राज्य स्तर पर शिक्षक अखिलेश
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र बनाने के लिए राज्य स्तर पर चयनित 15 शिक्षकों में अमरौधा ब्लॉक के प्रा०वि०सट्टी की मड़ैया के सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार यादव का चयन होने पर प्रदेश स्तर पर जनपद और ब्लॉक का नाम रोशन हुआ।

पुखरायां, अमन यात्रा : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र बनाने के लिए राज्य स्तर पर चयनित 15 शिक्षकों में अमरौधा ब्लॉक के प्रा०वि०सट्टी की मड़ैया के सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार यादव का चयन होने पर प्रदेश स्तर पर जनपद और ब्लॉक का नाम रोशन हुआ। दिनांक 20/7/22 से 21/07/22 को कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन लखनऊ में प्रश्न पत्र की कार्यशाला में विज्ञान के मॉडल प्रश्न पत्र का प्रस्तुतिकरण करेंगे।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा प्रत्येक वर्ष कक्षा 8 में अध्यनरत बच्चों को आवेदन पत्र के माध्यम से प्रतिभागिता कराई जाती है इस परीक्षा में गणित,विज्ञान,सामाजिक विषय व रीजनिंग के दो खंडों में सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा व शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के
ये भी पढ़े- नई किताबें आनी शुरू हो गई हुजूर, फटी-पुरानी किताबों से पढ़ने को बच्चे थे मजबूर
90-90 प्रश्न आते है राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल बच्चों को प्रत्येक माह 4 वर्ष (कक्षा 9 से 12) तक 1000 रुपए कि दर से 48000 स्कॉलर दी जाती है।इस वर्ष प्रदेश स्तर पर 250K आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। सभी अभिभावक कक्षा 8 में अध्यनरत बच्चो का आवेदन जरूर करवाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.