फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सॉन्ग एंड सिंगिंग प्रोग्राम में बच्चों ने दिखाया अपने हुनर का जलवा
सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हथगाम में पहली बार आयोजित डांस एंड सिंगिंग प्रोग्राम में क्षेत्र तथा दूर दराज से आए बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको हैरत में डाल दिया।शनिवार को देर रात तक लोग बच्चों के हुनर का आनंद उठाते रहे.
- नगर में पहली बार हुआ बिग कल्चर शो
हथगाम, अमन यात्रा। सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हथगाम में पहली बार आयोजित डांस एंड सिंगिंग प्रोग्राम में क्षेत्र तथा दूर दराज से आए बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको हैरत में डाल दिया।शनिवार को देर रात तक लोग बच्चों के हुनर का आनंद उठाते रहे।मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता कवि एवं शायर शिवशरण बंधु ने आर्टिस्ट अरविंद सक्सेना के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कबीर मयंक ने शानदार एंकरिंग की।
स्वर्गीय हरिप्रसाद की स्मृति को समर्पित हथगाम नगर में पहली बार सुभाष सागर,प्रकाश सागर,विकास सागर आदि के संयोजन में दूरदराज से आए बाल कलाकारों ने नृत्य एवं गायन से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।जाने-माने आर्टिस्ट मोहम्मद नौशाद,आशीष कुमार एवं सद्दाम सर ने जजेज की भूमिका निभाई।जज आशीष सर ने प्रतिभागियों को सूचित किया कि जो भी बच्चा डांस और सिंगिंग में अच्छा परफॉर्मेंस करेगा,चाहे वह सीनियर हो या जूनियर हो,उसे जेपीएस वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से फ्री आफ कॉस्ट स्टेज मिलेगा और साथ में आशीष रघुवंशी सर की तरफ से लखनऊ में मंच प्रदान किया जाएगा।ग्रैंड फिनाले में प्रयागराज से आए कलाकार अरविंद सक्सेना ने परफॉर्मेंस कर दर्शकों को आनंदित किया।फतेहपुर से आई स्टेज की सबसे छोटी साढ़े तीन साल की कलाकार आयरा फातिमा ने परफॉर्मेंस कर सबको हैरत में डाल दिया।अ फर्स्ट टाइम अ बिग कल्चर शो में अधिकतर डांसिंग का हुनर देखने को मिला।
कलाकारों में आदि जैन,शगुन यादव,श्रद्धा यादव,हिमेश,अनन्या,एनएस बॉय,शिवा यादव,शीतल गौतम, श्रेया सागर,राजा खान,अनुराग कुमार,शानू कुमार,राघव पटेल,प्रमोद कुमार,दिव्यांशी सिंह,मिथिलेश कुमार,पुष्पा,पीके चलेगा,वंशु एंड प्रिंस,शिवानी राजवंशी,वर्षा मौर्य,अंशू वर्मा,अभय राज,अंशू जी,डीके दिल्ली,मानसी श्रीवास्तव,सृष्टि यादव आदि अनेक जूनियर एवं सीनियर कलाकारों ने परफॉर्म किया।डांस टीचर विराट,सुट्टू, मैक्स आशीष के साथ सोनू डीजे का महती योगदान रहा।
पूर्व सभासद फतेहपुर धीरज कुमार,पंकज सिंह,डायरेक्टर राकेश कुमार,डॉ राजू शर्मा,राम जी श्रीवास्तव,श्याम वर्मा,अंकित सिंह,ज्योति मासूम,राजन शुक्ला,मुन्ना लाल गौतम,चंद्र कुमार सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव,राजेश यादव,आगेंद्र साहू रानू,अभिषेक हिमांशु,वसीक सनम,पवन श्रीमाली,महेंद्र प्रजापति,राज पांडेय,अनुदेशक महेंद्र सिंह,मलखान सिंह, शिवपूजन साहू आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।