मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा दुरस्त नहीं कर पा रहे जिम्मेदार
जिले के 1926 परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का डाटा त्रुटिरहित मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज हो इसके लिए विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के स्तर से समस्त शिक्षकों का डाटा और विद्यालयों से संबंधित अन्य डाटा शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया है।

- मानव सम्पदा पोर्टल पर जिले के 5 शिक्षकों की पोस्टिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व 33 की खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हो रही है प्रदर्शित
कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिले के 1926 परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का डाटा त्रुटिरहित मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज हो इसके लिए विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के स्तर से समस्त शिक्षकों का डाटा और विद्यालयों से संबंधित अन्य डाटा शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। डाटा त्रुटिरहित होने के प्रमाण के साथ भेजने को कहा गया था लेकिन फिर भी जिले के 5 शिक्षकों की पोस्टिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व 33 शिक्षकों की खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शित हो रही है.
ये भी पढ़े- जाली दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमा
इतना ही नहीं जनपद के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों की संख्या भी मानव संपदा पोर्टल पर अधिक प्रदर्शित हो रही है। इससे प्रतीत होता है कि जिम्मेदारों ने मानव संपदा पोर्टल के विवरण को त्रुटिरहित करने में रुचि नहीं ली है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मानव संपदा पोर्टल पर हर प्रकार के डाटा को दुरुस्त करते हुए 1 सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.