कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में किसी व्यक्ति को कोई धनराशि नहीं देय है, लाभार्थी से धनराशि की मांग की जाती है तो दर्ज करायें शिकायत : पीओ डूडा

परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण हर्ष अरविन्द्र ने सर्वसाधारणको सूचित किया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण का संचालन जनपद कानपुर देहात की समस्त नगरीय निकायों में किया जा रहा है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण हर्ष अरविन्द्र ने सर्वसाधारणको सूचित किया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण का संचालन जनपद कानपुर देहात की समस्त नगरीय निकायों में किया जा रहा है। जिसमें पात्र लाभार्थी को तीन किश्तों में रू० 2.50 लाख अनुदान के रूप में आवास निर्माण हेतु धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में प्रेषित की जाती है।

ये भी पढ़े-  प्रान के बिना वेतन आहरण संभव नहीं :  मुख्य कोषाधिकारी के. के. पाण्डेय 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी भारत सरकार की एक निःशुल्क योजना है किसी व्यक्ति को कोई धनराशि नहीं देय है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा लाभार्थी से सीधे अथवा दूरभाष के माध्यम से धनराशि की मांग की जाती है तो कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रथम तल कलेक्ट्रेट परिसर माती कानपुर देहात में शिकायत दर्ज करायें अथवा किसी भी प्रकार की योजना से सम्बन्धित जानकारी परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अनिकरण कानपुर देहात के मोबाइल न. 8579002298 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु नियुक्त म्यूनिसिपल/सिथिल अभियन्ता के मोबाइल नम्बरः 8573000416 पर सम्पर्क करे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button