बीएसए रिद्धी ने प्राथमिक विद्यालय लालपुर के प्रधानाध्यापक का वेतन किया अवरुद्ध
जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में विभाग का लगातार निरीक्षण आभियान जारी है। निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत देखी गई।
- मैथा के 41 स्कूलों का हुआ निरीक्षण
- बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की जाचीं हकीकत
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में विभाग का लगातार निरीक्षण आभियान जारी है। निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत देखी गई। निरीक्षण के बाद प्रेरणा पोर्टल पर आख्या अपलोड होने के बाद एक शिक्षक का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है।शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय तथा उनकी टीम के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त समन्वयको के माध्यम से मैथा ब्लॉक का सघन निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़े- इतनी अच्छी है “नई पेंशन” तो नेता जी क्यों नहीं लेते
निरीक्षण से आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों में अफरातफरी मची रही। निरीक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के पठन-पाठन, निपुण भारत अभियान, विद्यालय की साफ सफाई, 12 सप्ताह की गतिविधियां कैलेंडर तथा एमडीएम से संबंधित सामग्री का गहन निरीक्षण किया। बीएसए ने कुछ स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता स्वयं चखकर देखी कुछ स्कूलों में बच्चों से विभिन्न विषयों से संबंधित कई प्रश्न किए। इसमें कुछ बच्चे उत्तर दे पाये कुछ उत्तर देने में असफल रहें। बीएसए ने एक विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाया। उनका अधिगम स्तर जाना।
ये भी पढ़े- आवास की आशा बनी निराशा, अब परिवार कच्ची छत के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर
बच्चों से तरह-तरह के सवाल किए और उनकी शैक्षिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय लालपुर के विद्यालय में साफ सफाई तथा शिक्षण व्यवस्था उचित नहीं मिली।प्रधानाध्यापक अमित कुमार का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब करते हुए समस्त कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए आदेशित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक के माध्यम से मैथा के 41 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है, जिन स्कूलों में गंदगी साफ सफाई नहीं थी तथा मिड डे मील में अनियमितता मिली उनको कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।