उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

28 जून तक डीबीटी का कार्य पूरा करने का फरमान जारी

डीबीटी से छात्रों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म की धनराशि भेजी जानी है। इसके लिए विद्यार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल जिले में 35366 विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका है। इसको लेकर महानिदेशक के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 28 जून 2024 तक सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए हैं

Story Highlights
  • जनपद के 35366 बच्चों का डीबीटी में अभी भी दिखा रहा है पेंडेंसी

कानपुर देहात। डीबीटी से छात्रों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म की धनराशि भेजी जानी है। इसके लिए विद्यार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल जिले में 35366 विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका है। इसको लेकर महानिदेशक के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 28 जून 2024 तक सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नए शिक्षा सत्र में बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और जूता-मोजा के लिए शासन की ओर से भेजी जाने वाली धनराशि डीबीटी के जरिये उनके अभिभावकों के खातों में भेजे जाने के आदेश हैं। इसके लिए सभी पंजीकृत विद्यार्थियों का आधार से डाटा सत्यापित किया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से 28 जून 2024 तक का समय दिया गया है।

निर्देश है कि तय समय से पहले ही इसे पूरा करा लिया जाए फिलहाल जनपद में अब तक 35366 विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका है। यह सत्यापन बीईओ के स्तर से लंबित होने की बात कही जा रही है। इसपर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 28 जून 2024 तक प्रत्येक दशा मेेें लंबित सत्यापन को पूरा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि तय समय पर काम पूरा न होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। बता दें कि बच्चों के लिए 28 से स्कूलों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा। विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी से धनराशि पहुंचा दी जाए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि लंबित आधार सत्यापन को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ढिलाई बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button