तेज बारिश के चलते लोगों के कच्चे मकान भरभरा गिरे, ग्रहस्थी का नुकसान
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलासा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बरगवां का मजरा जगम्मनपुर डेरा में बीते बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश के चलते लोगों के कच्चे मकान भरभरा कर गिर जाने के कारण उनमें रखा गृहस्थी का सामान दब गया वहीं सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही।
पुखरायां,अमन यात्रा : भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलासा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बरगवां का मजरा जगम्मनपुर डेरा में बीते बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश के चलते लोगों के कच्चे मकान भरभरा कर गिर जाने के कारण उनमें रखा गृहस्थी का सामान दब गया वहीं सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही।
ये भी पढ़े- अमृत महोत्सव में रंगा गाँव- गाँव, हर तरफ मनमोहक पेंटिंग
ग्राम प्रधान विनोद सिंह नायक ने बताया कि बुधवार को अचानक हुई कई घंटों की मूसलाधार बारिश के कारण गांव में राजेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, जीवन सिंह अवधेश व गीता देवी आदि लोगों के कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए जिसके चलते मकानों में रखा गृहस्थी का सामान भी दब गया जिससे लोगों को हजारों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा वहीं गुरुवार को सूचना पर पहुंचे लेखपाल प्रतीक बाजपेई ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस बाबत लेखपाल प्रतीक बाजपेई ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी तथा पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। वहीं इस मौके पर बारिश को दृष्टिगत रखते हुए नालियों में दवा का छिड़काव भी कराया गया।