उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मतदान कर्मियों से शुल्क लेकर भोजन, नाश्ता व चाय की व्यवस्था करेंगी रसोइयां

लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भोजन, नाश्ता, पेयजल आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था संबंधित विद्यालय में कार्यरत रसोइयों की होगी इसके एवज में मतदान कर्मियों द्वारा शुल्क का उन्हें भुगतान किया जायेगा। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं

कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर भोजन, नाश्ता, पेयजल आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था संबंधित विद्यालय में कार्यरत रसोइयों की होगी इसके एवज में मतदान कर्मियों द्वारा शुल्क का उन्हें भुगतान किया जायेगा। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिले में 13 व 20 मई को लोकसभा के लिए चौथे एवं पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है।

चुनाव में पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर चाय व बिस्कुट, सायं 7 बजे को रोटी/पूरी, सब्जी/दाल सुबह प्रातः 6 बजे चाय, बिस्किट एवं उबले चने, प्रात: 10 बजे चाय, बिस्कुट अपराह्न 1 बजे रोटी, चावल सब्जी/दाल, अपराह्न 4.30 बजे चाय, नमकीन/बिस्कुट दिया जायेगा। इसके लिए अनुमानित लागत 120 रूपये प्रति कार्मिक के अनुसार निर्धारित किया गया है। मतदान केंद्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस आशय का निर्देश रसोइयों को देने को कहा गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए उपलब्ध किचन डिवाइस चूल्हा एवं खाने की थाली का उपयोग करने देने के निर्देश दिए हैं। भोजन के हाइजीनिक होने पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया है।

लापरवाही करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि भोजन की व्यवस्था के लिए जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 12 और 19 मई को पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर चाय व बिस्किट दिया जाएगा। रात व दोपहर के भोजन में रोटी, सब्जी, दाल, चावल दिया जाएगा जबकि नाश्ते में चाय, बिस्किट व उबले चने दिए जायेंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति के खाने व नाश्ते में 120 रुपये निर्धारित किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button