शिक्षकों ने बच्चों संग निकाली तिरंगा रैली, दिया देशभक्ति का सन्देश
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बिदखुरी स्थित संविलियन विद्यालय में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों संग तिरंगा रैली निकाली वहीं इस अवसर पर लोगों को जागरूक भी किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के अंतर्गत बिदखुरी स्थित संविलियन विद्यालय में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों संग तिरंगा रैली निकाली वहीं इस अवसर पर लोगों को जागरूक भी किया गया। बुधवार को बिदखुरी स्थित संविलियन विद्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य हेतु एक तिरंगा यात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़े- देवीपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो की लगी कतार, डाक्टरों ने उचित सलाह देकर किया इलाज
तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर संपूर्ण गांव में भ्रमण कर पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई रैली में बच्चे तथा शिक्षक अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे तथा बच्चे झंडागान व राष्ट्रीयता के नारे भी लगा रहे थे रैली की अगुवाई ग्राम प्रधान पति विमल सचान ने की। इस मौके पर महेंद्र पाल, सालिकराम, सुनीता गुप्ता, ए.एन.एम निर्मला सचान, जैकलिन सचान, रीना श्रीवास्तव, सरोजनी, छुट्टन, शहवान व अनिल कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.