ग्राम पंचायत दोहरापुर व अंगदपुर में धूमधाम से तिरंगा महोत्सव का हुआ आगाज
विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोहरापुर में ग्राम प्रधान पति की अगुवाई में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों तथा बैंड बाजे के साथ तिरंगा रैली भी निकाली गई.

पुखरायां,अमन यात्रा । विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोहरापुर में ग्राम प्रधान पति की अगुवाई में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों तथा बैंड बाजे के साथ तिरंगा रैली भी निकाली गई. वहीं विकासखंड स्थित अंगदपुर में भी तिरंगा रैली निकाली गई इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। गुरुवार को दोहरापुर में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली गई रैली की अगुवाई ग्राम प्रधान पति अजय तिवारी ने की.
ये भी पढ़े- तिरंगा पैदल रैली का जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
वहीं इस अवसर पर रैली में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णमोहन तथा ब्लॉक कोर्डिनेटर रमाकांत बाजपेई ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई रैली पंचायत भवन से शुरू होकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए पातालेश्वर मंदिर में समापन हो गया इस दौरान रैली में बैंड बाजे की धुन पर राष्ट्रीय गीत छाए रहे।इस मौके पर रोजगार सेविका अमिता देवी पंचायत सहायिका रश्मि देवी सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे वहीं विकासखंड के अंगदपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई रैली की अगुवाई ग्राम प्रधान के द्वारा की गई। इस मौके पर पंचायत सचिव शशांक यादव सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.