213-सीसामऊ विधान सभा उप निर्वाचन मे अब इस तारीख को होगा मतदान
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या-1615/सीईओ-2 दिनांक 04 नवम्बर, 2024 के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट संख्या-म्ब्प्/च्छ/155/2024 दिनांक 04 नवम्बर, 2024 द्वारा जनपद में अवस्थित 213-सीसामऊ विधान सभा का उप निर्वाचन-2024 हेतु मतदान की तिथि में संशोधन किया गया है।

कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या-1615/सीईओ-2 दिनांक 04 नवम्बर, 2024 के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट संख्या-म्ब्प्/च्छ/155/2024 दिनांक 04 नवम्बर, 2024 द्वारा जनपद में अवस्थित 213-सीसामऊ विधान सभा का उप निर्वाचन-2024 हेतु मतदान की तिथि में संशोधन किया गया है।
संशोधित तिथि के अनुसार अब मतदान दिनांक 13 नवम्बर, 2024 (बुधवार) के स्थान पर दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सम्पन्न होगा। मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत रहेगी अर्थात मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि दिनांक 25 नवम्बर, 2024 रहेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.