महाराष्ट्रमनोरंजन
2 अक्टूबर को रिलीज होगी Catch-22
अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री तैयार है अपनी नई वेब सीरीज Catch-22 के साथ जिसमें यह दर्शाने की कोशिश की गई है की भावनात्मक प्राणी के रूप में हम अक्सर बदलाव या अलगाव से डरते हैं।

मुंबई, अमन यात्रा : अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री तैयार है अपनी नई वेब सीरीज Catch-22 के साथ जिसमें यह दर्शाने की कोशिश की गई है की भावनात्मक प्राणी के रूप में हम अक्सर बदलाव या अलगाव से डरते हैं। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर अमित दीप जायसवाल ने बताया की कैच 22 सीज़न 1 में लगभग 40 मिनट के 6 एपिसोड हैं, जो बिगड़ते वैवाहिक जीवन का अनुसरण करते हैं।
क्रिएटिव डायरेक्टर अमित पांडे ने बताया कि यह वेब सीरीज आम लोगों को बहुत पसंद आएगी। चीफ एसोसिएट नीरज श्रीवास्तव ने बताया की वेब सीरीज की कहानी लीक से हटकर है और हर कोई इससे अपने आप को जुड़ा पाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.