सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया
पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया वहीं मौसम परिवर्तन के चलते अस्पताल परिसर में मरीजों की लंबी कतार भी देखी गई.
- अलग -अलग रोग से पीड़ित करीब 500 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया
पुखरायां,अमन यात्रा । सोमवार को पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया वहीं मौसम परिवर्तन के चलते अस्पताल परिसर में मरीजों की लंबी कतार भी देखी गई जहां पर अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 500 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा मरीजों की खून इत्यादि की जांच भी की गई. इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनूप सचान के द्वारा लोगों को बीमारी से बचने के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए। सोमवार को पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनूप सचान ने बताया प्रत्येक महीने की 21 तारीख को परिवार नियोजन खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है परंतु इस महीने रविवार के कारण 22 को यह दिवस मनाया गया है जिसमे गर्भवती महिलाओं को उनके खानपान स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तथा परिवार नियोजन की निशुल्क सेवाओं की जानकारी भी दी गई.
वहीं अस्पताल परिसर में सोमवार को मरीजों की लंबी कतार भी देखी गई जहां पर अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 500 मरीजों का उपचार वहां मौजूद आंख कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज तथा डॉक्टर राजवीर की देखरेख में किया गया इस अवसर पर मरीजों की ब्लड इत्यादि की जांच भी की गई जहां पर मरीजों की कतार देखी गई वहीं जांच के लिए मरीज अपनी अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस बाबत चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनूप सचान ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है इन दिनों अधिकांश जुकाम खांसी बुखार तथा पेट संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष खयाल रखने तथा एक जगह पानी एकत्र न करने की अपील की तथा बीमारी की स्थित में योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का इस्तेमाल करने की बात भी कही। इस मौके पर एल टी जयप्रकाश पवन कुमार जयहिंद आदि भी मौजूद रहे।