कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन और पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बाढ़ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित क्योटरा बांगर क्षेत्र का दौरा किया, यहां पर बाढ़ से पीड़ित नागरिकों से उन्होंने समस्याएं सुनी, नागरिकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा अब हमें संपूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिलाधिकारी ने यहां पर खाद्य सामग्री की स्थिति, चिकित्सा की स्थिति, स्वच्छ पेयजल की स्थिति आदि के संबंध में पूछताछ किया, नागरिकों ने कहा कि शुरुआत में कुछ समस्याएं थी परंतु अब प्रशासन की तरफ से हमें भरपूर मदद मिल रही है, जिलाधिकारी ने इस आए हुए संकट से सभी नागरिकों को मजबूती के साथ मुकाबला करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि प्रशासन आप सबकी हर तरह से मदद करेगा, वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों की मदद में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए.
ये भी पढ़े- थाना इंचार्ज शिवशंकर की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ संपूर्ण गांव का नाव द्वारा भ्रमण किया, जिलाधिकारी ने ग्रामीण जनों को बताया कि जिला बाढ़ कंट्रोल रूम नम्बर 7388074008, 8543834008, व्हाट्सएप नंबर 9044070030 की स्थापना मुख्यालय पर की गई है जो 24 घंटे संचालित है कोई भी समस्या है तो अपनी सूचना दर्ज करा सकते हैं, इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय ने बताया कि बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है, उनके रहने एवं खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं, तथा नागरिकों के गांव आने जाने हेतु नाव प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं इससे नागरिक आ जा रहे हैं, इस मौके पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लावनिया की टीम द्वारा पशुओ को टीकाकरण लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है, इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार भोगनीपुर, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.